IIT-JEE 2010 का रिजल्ट घोषित, मद्रास के टॉपर - IIT JEE results announced - www.bhaskar.com
Bhaskar News
First Published 06:53 AM [IST](26/05/2010)
Last Updated 4:17 PM [IST](26/05/2010)
कोटा. आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का परिणाम मंगलवार देर रात घोषित कर दिया गया। इसमें कुल 13 हजार 104 परीक्षार्थियों की मेरिट घोषित की गई। जिसमें मुंबई जोन में 3272, दिल्ली जोन में 2302, कानपुर जोन में 1375, खड़गपुर जोन में 1545 मद्रास जोन में 2694, रुड़की जोन में 1340 व गुवाहाटी जोन में 576 परीक्षार्थी चयनित हुए हैं। 11 अप्रैल को हुई जेईई परीक्षा में देशभर में 4 लाख 70 हजार परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें 13104 की वरीयता सूची जारी की गई है। 27 मई से नौ जून तक ऑनलाइन च्वॉइस भर सकेंगे।
एससी वर्ग में कोटा का कनिष्क टॉपर : आईआईटी वेबसाइट पर घोषित ऑल इंडिया रैंक (अखिल भारतीय वरीयता सूची) में सामान्य वर्ग में मद्रास के अन्नूमुला जितेंद्र रेड्डी टॉपर रहे। ओबीसी वर्ग में वैंकट उदयनाथ कोली और एससी वर्ग में कोटा के कनिष्क कटारिया टॉपर रहे हैं। सेंट पॉल स्कूल के छात्र कनिष्क कटारिया 12वीं सीबीएसई साइंस में भी टॉपर रह चुके हंै। इसी प्रकार एसटी वर्ग में हर्षिता मीणा टॉपर रही। मुंबई जोन में औंकारप्रसाद ठाकुर टॉपर रहे। कोटा, मुंबई जोन में आता है।
No comments:
Post a Comment